उप्र: श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने की बैठक

0
28

श्रीराम भक्तों के 500 साल के इंतजार के घड़ी खत्म होने वाली है। अयोध्या अपने रामलला के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  होगी। इसके लिए भव्य समारोह का आयोजन होने वाला है, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर से सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके बाद पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जमसहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि 22 जनवरी से पहले अयोध्या की आइसीसीसी क्रियाशील हो जाए। इसके अलावा अयोध्या के स्मार्ट साईनेज संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 9 भाषाओं में होंगे।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए यातायात प्रबंधन, प्रोटोकॉल के अनुरूप अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि, प्रयागराज-अयोध्या, गोरखपुर- अयोध्या, लखनऊ-अयोध्या, वाराणसी-अयोध्या मार्ग पर स्मार्ट साइनेज लगाये जाएं। सीएम ने सख्ती से कहा कि, अगर अतिक्रमण हुआ तो कार्यवाही होगी।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here