मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए संभल जिले के दो आरोपितों इरफान अहमद और शाहरुख पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपितों का नाम 13 फरवरी को खोराबार थाना क्षेत्र में हुए एक पशु तस्करी मामले में सामने आया था, जब पुलिस ने एक कंटेनर से 32 गोवंश बरामद किए थे। अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क कराने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर थानेदार ने दोनों के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 13 फरवरी 2024 को सूचना मिली थी कि खोराबार थाना क्षेत्र में फोरलेन पर स्थित विष्णु ढाबे के पास एक कंटेनर में गोवंश हैं जिन्हें तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा है।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंटेनर की तलाशी ली, जिसमें 32 गोवंश पाए गए। हालांकि, कंटेनर का चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए। बाद में गाड़ी के नंबर की जांच में संभल जिले के मिया सराय थाना क्षेत्र के इरफान अहमद और शाहरुख का नाम सामने आया। दोनों आरोपितों पर पहले से ही विभिन्न जिलों में पशु क्रूरता और तस्करी के मामले दर्ज हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोराबार पुलिस ने इस मामले में गैंग्सटर एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और अब दोनों आरोपितों की अवैध संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इरफान पर गोरखपुर, बिजनौर, संभल, चंदौली, बुलंदशहर और मुरादाबाद के थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं, जबकि शाहरुख पर उन्नाव, फतेहपुर और गोरखपुर में पशु क्रूरता के मामले हैं।वहां की पुलिस से भी इनके बारे में जानकारी ली जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान यातायात पुलिस की टीम को देखकर बचने की कोशिश करने वाले वाहन चालकों की फोटो खींचकर चालान काटा गया। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे 47 बाइक सवारों को पकड़ा। एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी जा रही है। पुलिस ने गोलघर, यातायात तिराहा, मोहद्दीपुर सहित कई जगहों पर वाहनों की जांच की। बाइक पर तीन सवारी चल रहे 13 लोगों का चालान करते हुए उनको पुलिस ने हिदायत दी। नो पार्किंग में खड़े आठ वाहनों को क्रेन से उठाकर पुलिस यार्ड में ले गई। यातायात बाधित करने के आरोप में 140 वाहनों से जुर्माना वसूल किया। सड़क पर अतिक्रमण करके यातायात बाधित करने वाले ठेला चालकों को हटवाते हुए पुलिस ने कुल 1021 वाहनों का चालान काटकर 39 हजार रुपये का जुर्माना जमा कराया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें