उप्र : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राशन कोटेदारों से आग्रह किया है कि, हर जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचाया जाए, जो इसके हकदार हैं। इस संबंध में उन्होंने ट्विट कर कहा है कि, “मैं प्रदेश के सभी राशन कोटेदारों से आग्रह करूंगा कि हर जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचाया जाए, जो इसके हकदार हैं। सनातन धर्म की परंपरा में अन्न को ‘ब्रह्म’ माना गया है और ‘अन्न दान’ सबसे बड़ा दान माना गया है।”
उन्होंने कहा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करते हुए कोटे की सभी दुकानों पर ई-पॉस मशीनें लगवाई गईं। वर्ष 2017 के पहले यह उत्तर प्रदेश के लिए एक सपना था।”
सीएम योगी ने कहा कि, “कोटेदार आम जन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से e-Stamp, आय तथा जाति प्रमाण पत्र आदि से जुड़ी सुविधाओं को आगे बढ़ा सकेंगे, इसके लिए कोटेदारों को आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, आपका लाभांश प्रति क्विंटल ₹70 था, उसे बढ़ाकर ₹90 किया जा रहा है।”
News : (Twitter) @myogiadityanath