उप्र : सर्दी में ठिठुर रहे मरीज को देख ब्रजेश पाठक ने उसे पहनाई अपनी जैकेट

0
190
उप्र : सर्दी में ठिठुर रहे मरीज को देख , ब्रजेश पाठक ने उसे पहनाई अपनी जैकेट
उप्र : सर्दी में ठिठुर रहे मरीज को देख , ब्रजेश पाठक ने उसे पहनाई अपनी जैकेट

उप्र : भारत में कोविड-19 मामलों में किसी भी बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों की पड़ताल करने के वास्ते एक ‘मॉक ड्रिल’  टेस्ट किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान देशभर के सभी कोविड अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ में राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्री अपने स्तर पर हिस्सा लेते दिखाई दिए। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी बलरामपुर के अस्पताल में पहुंचे।

मीडिया की माने तो दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशभर में मॉक ड्रिल किया गया था। इसी दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में गए हुए थे, जहां यह घटना घटित हुई।

 मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, ‘मॉक ड्रिल’ टेस्ट के लिए बलरामपुर के अस्पताल में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सर्दी में ठिठुर रहे युवक को देखकर उसे अपनी जैकेट पहना दी। दरअसल, जब ये ‘मॉक ड्रिल’ टेस्ट के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बलरामपुर के अस्पताल में थे, उसी वक्त एक शर्ट के भरोसे सर्दी में ठिठुरता युवक दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा दिल दिखाते हुए ‘मॉक ड्रिल’ टेस्ट को दो मिनट के लिए रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर युवक को पहना दी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarpradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here