मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के गांव शेखपुरा कदीम में स्टार पेपर मिल के लकड़ी के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। मीडिया की माने तो इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में लगीं हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, आग में लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल आग लगने की वजहों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हादसा थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां स्टार पेपर मिल से करीब आधा किलोमीटर दूर शेखपुरा के पास लकड़ी और बांस का गोदाम है। पेपर मिल में इसी गोदा में रखे बांस और लड़की से पेपर बनता है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने लकड़ी के गोदाम में अचानक लगी आग की भयानक लपटें उठती देखी, जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें