उप्र: सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का किया उद्घाटन

0
49
उप्र: सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का किया उद्घाटन
Image Source: Twitter @AHindinews

उत्तर प्रदेश: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कानपुर में कानपुर एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया। मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार, इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रदेश को देश में जाना जाता था। आज वही प्रदेश सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर विकास और प्रगति के पर्याय के रूप में जाना जा रहा है… कानपुर में बहुत लंबे समय से हवाई अड्डे के विस्तृतीकरण, आधुनिकीकरण की मांग हो रही थी। आज वह हवाई अड्डा विस्तृतीकरण, आधुनिकीकरण कर जनता को समर्पित किया जा रहा है।

साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने उनसठ नए रूट घोषित किए हैं और भविष्य में 122 नए रूट घोषित करेंगे। हम कानपुर को पंतनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद के साथ जोड़ने की हमारी कल्पना है। अभी राज्य में 11 हवाई अड्डे प्रचलित हैं। आने वाले 3 सालों में 11 नए हवाई अड्डे शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेश में 22 हवाई अड्डे होंगे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, जनपद कानपुर में कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के उद्घाटन पर सीएम योगी ने कहा कि आज कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी, उतना ही विकास होगा। उ.प्र. में जिन भी नगरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, वहां नए उद्यम आए हैं।

Courtsey : Twitter @AHindinews

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarpradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here