मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के 54वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश राजस्व अधिशेष वाला राज्य है और देश के शीर्ष तीन राज्यों में शुमार है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज SGPGI, लखनऊ में आयोजित Indian Society of Nephrology के 54वें वार्षिक अधिवेशन समारोह में सहभाग किया। इस अवसर पर ISNCON 2025 की डिजिटल स्मृति पुस्तिका का विमोचन तथा उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया। हमें Chronic Kidney Disease (CKD) को महामारी बनने से रोकना है। इसके लिए नियमित और संयमित दिनचर्या एक प्रभावी प्रयास हो सकता है। कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



