मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में एकता शपथ दिलाई और ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में छात्रों, स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों ने भाग लिया। इस सभा ने राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि – ‘अखंड भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज लखनऊ में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को समर्पित फ्रीडम रन (रन फॉर यूनिटी) का शुभारंभ हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक, पूरा देश एकात्मता के भाव के साथ कार्य कर रहा है। राष्ट्रनायक सरदार पटेल की स्मृतियों को नमन व उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! ‘रन फॉर यूनिटी’ का हिस्सा बन रहे सभी युवा साथियों का अभिनंदन!”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें