उप्र : सीएम योगी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

0
229

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद में निर्माण परियोजना का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में अब तक 43 लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, 2017 तक इस जनपद में पीतल के उत्पाद का निर्यात कम हो पाता था और आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही कि कोरोना होने के बावजूद मुरादाबाद का निर्यात आज 10,000 करोड़ रुपए पार करने जा रहा है।

News & Image Source :  (Twitter) @AHindinews

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here