स्वामित्व योजना : 11 लाख परिवारों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख ‘घरौनी’ वितरित की गई – सीएम योगी

0
245

लखनऊ : उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में बताया कि, आज 11 लाख ग्राम परिवारों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख ‘घरौनी’ ऑनलाइन वितरित की गई। उन्होंने ट्विट कर इस संबंध में अवगत कराया कि “आज लखनऊ से स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 लाख ग्राम परिवारों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख ‘घरौनी’ ऑनलाइन वितरित की गई है। उन्होंने भूमि पर अपना ‘कानूनी अधिकार’ प्राप्त करने वाले समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।”

सीएम योगी ने कहा कि, “जिन वनटांगिया, थारू, मुसहर आदि जनजातीय लोगों की कोई आवाज नहीं थी, जिनके पास कोई जमीन का टुकड़ा नहीं था, डबल इंजन की भाजपा सरकार ने अभियान चलाकर उन्हें जमीन उपलब्ध करवाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया है।”

उन्होंने कहा कि, “हमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ ही नहीं, बल्कि ‘आत्मनिर्भर प्रदेश’ और ‘आत्मनिर्भर जनपद’ भी बनाना होगा। प्रदेश और जनपद को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान गांव और नगर निकायों से होकर आगे बढ़ेगा। ‘आत्मनिर्भर गांव’ के अभियान को भी आगे बढ़ाना होगा।”

News & Image Source : (Twitter) @myogiadityanath

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here