मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शनिवार की सुबह एक बड़े अग्निकांड से हड़कंप मच गया। यहां बाबूगढ़ छावनी में स्थित एक रिफाइंड ऑयल के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त है कि पूरा गोदाम आग की लपटों से देखते ही देखते धधक उठा। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, तो फायर सेफ्टी के जवान आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि सेफ्टी के जवानो को भी काफी दिक्कतें हो रही थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग को बुझाने के प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन आग अभी तक काबू में नहीं आ रही है। रिफाइंड ऑयल के गोदाम में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है। फिलहाल मौके पर फायर सेफ्टी के जवानों के अलावा थाना बाबूगढ़ पुलिस सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। बता दें कि आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों और आसपास रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई तो मौके से घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं फायर बिग्रेड की टीम लगातार आग को बुझाने के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस अधिकारी आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाने में जुटे हुए है। उनका कहना है कि जल्द ही आग कैसे लगी इसका पता चल जाएगा। हालांकि फैक्ट्री में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरी फैक्ट्री के नुकसान होने की खबर सामने आई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें