ग्रेटर नोएडा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया की माने तो, जहां पर जारचा थाना स्थित पताड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में फर्जी 12वीं कक्षा की मार्कशीट लगाकर अध्यापक की नौकरी करने का मामला सामने आया है। जब शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपी के अभिलेखों की जांच हुई तो युवक फर्जी शिक्षक निकला। शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपी पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और आरोपी को शिक्षक पद से हटा दिया गया है। मामले की जानकारी होने पर आरोपी फरार हो गया है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना स्थित पताड़ी गांव के प्राइमरी सरकारी स्कूल में जोगिंदर कुमार नाम के अध्यापक ने अपनी फर्जी मार्कशीट बनाकर नौकरी प्राप्त की थी। ग्रेटर नोएडा में एक फर्जी शिक्षक का खुलासा हुआ है। यह युवक फेक मार्कशीट लगाकर पिछले 26 सालों से प्राइमरी स्कूल में बतौर सरकारी टीचर पद पर कार्यरत था। शिक्षा विभाग की ओर से, जब इस मामले की जांच की गई तो सामने आया है कि इस शख्स के डॉक्यूमेंट फर्जी है। फिलहाल, युवक को शिक्षक पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही इस युवक पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ये पूरा मामला जारचा क्षेत्र में स्थित पताड़ी गांव का है। यहां के रहने वाले जोगिंदर कुमार ने साल वर्ष 1997 में सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी। भर्ती के दौरान, जोगिंदर ने जो डॉक्यूमेंट्स पेश किए थे, उनमें कक्षा 12वीं की मार्कशीट फर्जी थी। हालांकि, यह अंकतालिका फेक है, इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। बतौर सरकारी शिक्षक नौकरी करते हुए उसे 26 साल बीत गए हैं। जांच में सच सामने आने के बाद आरोपी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया,इसी बीच जब आरोपी इस बात की जानकारी लगी तो वह फरार हो गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें