आगरा में ANTF और पुलिस ने 2 फैक्ट्रियों में छापा मारकर लगभग 5 करोड़ से अधिक की नकली दवाएं, केमिकल जब्त कर लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना जगदीशपुरा और सिकंदरा क्षेत्र में संचालित दोनों फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर नकली दवाएं बनाई जा रहीं थीं। इन्हें बिहार के रास्ते बंग्लादेश तक सप्लाई की जा रही थी। पुलिस की इस कार्यवाही से नकली दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ANTF और पुलिस टीमें अभी कई ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सीओ ANTF इरफान नासिर के नेतृत्व में सटीक सूचना के आधार पर जगदीशपुरा थाना के बिचपुरी और सिकंदरा थाना क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया था। इन छापों में फैक्ट्रियों के अंदर नशीली दवा एलप्राजोलम का केमिकल और बनी हुई दवाएं और बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत 5 करोड़ रुपए के लगभग है। इन्हें आगरा से बाहर भेजकर बेचा जाता था। चार आरोपियों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी कार्यवाही जारी है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें