गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस ने बीटेक छात्रों के जालसाज गैंग का खुलासा किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शातिर बीटेक छात्र ATM फ्रॉड के माध्यम से बैंक को सालों से चूना लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपी दोनों बीटेक छात्रों को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, गिरफ्तार जालसाजों के पास से कार, बाइक, 71 हजार नगदी, एटीएम और मोबाइल बरामद किया गया है। राजघाट पुलिस ने शातिर जालसाजों विजय यादव और फैज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों जालसाज बीटेक तीसरे सेमेस्टर के छात्र हैं।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर पुलिस ही नहीं बैंक के आला अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। पुलिस ने बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बीटेक पास दो नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। हैरत की बात ये है कि ये शातिर जब पकड़ में आए, तब तक बैंक को लाखों का चूना लगा चुके थे लेकिन इसकी भनक बैंक के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को नहीं लगी। ये शातिर बैंक में किसी दोस्त के खाते में रुपए डालने के लिए जाते रहे थे लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने के बाद रुपए एटीएम मशीन में जाने से पहले ही उसे निकाल लेते थे। इसके बाद बैंक से क्लेम करके भी रकम वसूल लेते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें