उप्र: BJP में शामिल हुए सपा सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी

0
34

BJP के प्रदेश मुख्यालय में आज समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी ने BJP का दामन थाम लिया। मीडिया की माने तो, उनके अलावा कुछ और पूर्व विधायकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। 2022 विधानसभा चुनाव में खतौली सीट से रालोद के प्रत्याशी रहे राजपाल सैनी, सपा की पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर सहित करीब एक दर्जन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP का मिशन डिमॉलिशन जारी है। दारा सिंह चौहान के बाद आज लखनऊ के पार्टी कार्यालय में सपा-रालोद के एक दर्जन लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इनमें सबसे बड़ा नाम है पूर्व सांसद अंशुल वर्मा का। जो दारा सिंह चौहान की तरह एक बार फिर बीजेपी में घर वापसी कर रहे हैं। दरअसल, 2014 में अंशुल वर्मा ने बीजेपी के टिकट पर हरदोई से लोकसभा का चुनाव जीता, सांसद चुने गए। लेकिन 2019 में जब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया तो वो सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे। मीडिया सूत्रों की माने तो, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,”आज बीजेपी परिवार में सपा, आरएलडी और बसपा छोड़कर बहुत बड़ा समूह आया है। मैं राजपाल सैनी का स्वागत करता हूं। साहब सिंह सैनी, जगदीश सोनकर, अंशुल वर्मा, सुषमा पटेल, गुलाब सरोज, शालिनी यादव, राजीव बक्शी, आगरा से रवि भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव, पियूष यादव, पुष्पेंद्र पासी, मुजफ्फरनगर से श्रीनिवास सैनी समेत सभी नए सदस्यों अभिनंदन करता हूं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here