उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर महानगर को 233.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान उनके समक्ष नगर निगम और NTPC के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए MOU भी हुआ।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सॉलिड वेस्ट प्रबंधन प्लांट की आधारशिला रखने और कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि, “किसी भी बड़े महानगर में सबसे पहले कूड़े के पहाड़ के दर्शन होते थे, लेकिन आज PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिस बड़े अभियान को आगे बढ़ाया उसके माध्यम से नगरिय जीवन को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए हम सॉलिड या किसी भी प्रकार के कचरे को वेल्थ में बदलने के लिए कार्य कर सकेंगे, इसके लिए नगर निगम की पहल सराहनीय है।”
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें