मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अंतर्गत निर्माण अधीन 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब आज 6 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। जिसके बाद सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिलना शुरू हो जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू होते ही यहां पर 14 विभागों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालित होंगे। जिनमें अंकोलाजी, कार्डियोलाजी, गैस्ट्रो, पलमोनरी, नेफ्रोलाजी, यूरोलाजी, मेडिसिन सर्जरी, पीडियाट्रिक वार्ड, एंडेफिनोलाजी वार्ड, क्लीनिकल हीमोटोलाजी, कैंसर आदि प्रमुख हैं।
जानकारी के अनुसार, सीएम ने 500 बेड के अस्पताल का शुभांरभ किया और पैरामेडिकल के छात्रों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। सीएम योगी के साथ मंच पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा राज्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, सांसद रामशंकर और विधायक सरिता भदौरिया मौजूद रहे।
जनपद इटावा स्थित सैफई में आज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर ₹147 करोड़ से अधिक लागत की 37 विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के साथ ही विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र भी वितरित… pic.twitter.com/eQCwgNitKA
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें