मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मैं ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024’ के समारोह में भाग लेकर आनंदित हूं। यह मेरे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को पहचानने का अवसर प्राप्त होगा।”
मीडिया की माने तो, आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ”सशक्त सेना ही एक सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकती है। 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप वीर सपूतों के शिक्षण/प्रशिक्षण के लिए ‘राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय’ की स्थापना पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की जा चुकी है। ‘राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय’ अपना एक परिसर लखनऊ में भी खुल चुका है।”
लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय 'Know Your Army Festival-2024' के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा।
इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई! pic.twitter.com/Pp1ECo28pN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



