CM योगी ने कहा है कि शिक्षक अपडेट होगा तो पूरी पीढ़ी अपडेट होगी। मीडिया की माने तो, शिक्षकों को अपडेट करने के लिए समय-समय पर शिक्षण, प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। डायट में भी शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। वह बेसिक विद्यालय के 1.91 करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते मोजे और स्टेशनरी के लिए 2300 करोड़ रुपए डीबीटी करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चों को CM योगी ने ड्रेस दिए। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा, स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में DBT से धनराशि भी भेजी गई। इस दौरान 125 कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण भी CM योगी ने किया। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि भी दी गई। यह राशि निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी गई। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि हमारे बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत अध्यनरत 1.91 करोड़ छात्रों तक 1200 रुपए भेजे गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें