उप्र: CM योगी ने बलिया में ₹129 करोड़ लागत की 35 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
89

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलिया पहुंचे। विधानसभा के पिण्डहरा में उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। मंच पर बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने चांदी के धनुष-बांण देकर उनका स्वागत किया। मीडिया की माने तो, परिवहन मंत्री ने चेतक का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने 129 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा,” बलिया एक क्रांतिकारी धरा है, बलिया जो रास्ता तय करता है। बाद में पूरा देश उसका अनुसरण करता है। आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है। जो भी बहन बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसका हश्र रावण और कंस के जैसा होगा। ” मुख्यमंत्री ने कहा ,” बलिया संघर्ष की धरा है जो चुनौती से जूझते हुए अपना मार्ग बनाती है। विकास के दौर में बलिया लखनऊ और गाजियाबाद से पीछे नहीं रहेगा। पहले लोग विकास के लिए उधर भागते थे, अब वे लोग बलिया की तरफ आएंगे, क्योंकि वहां जलमार्ग नहीं नहीं हैं, वहां पर वाटर वे नहीं है। लेकिन बलिया एक तरफ गंगा तो दूसरी तरफ सरयू से घिरा है। इसलिए बलिया को इसका लाभ मिलेगा।

Image source: @myogiadityanath

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here