आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के खास मौके पर देश के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लखनऊ में स्टार्टअप इन्क्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि व युवाओं को टैबलेट वितरण और पोर्टल ‘My Bharat’ के माध्यम से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड एवं उप्र स्टार्टअप नीति के तहत स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि एवं टेबलेट वितरित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज की युवा पीढ़ी को स्वामी जी के जीनव से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “स्वामी ने पूरी दुनिया को राह दिखाई है। समस्या पर विचार करने से रास्ता निकलता है, समस्याओं को स्वीकार करें युवा पीढ़ी और उससे निकलने का समाधा निकाले।
'राष्ट्रऋषि' स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि व युवाओं को टैबलेट वितरित करने के साथ ही पोर्टल 'My Bharat' के माध्यम से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का… pic.twitter.com/Fp3bXZEzCs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें