मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट पर सीएम योगी ने 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले गीडा में तैयार एसडी इंटरनेशनल का भूमि पूजन किया।
मीडिया की माने तो, इस अवसर उन्होंने गीडा की 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना को लांच करने के साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट का शिलान्यास तथा 90 करोड़ रुपये के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के स्किल ट्रेनिंग सेंटर के पांच छात्रों को नामांकन प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जनपद गोरखपुर में आज ₹1,040 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ ही कालेसर आवासीय भूखंड परियोजना के… pic.twitter.com/Hca3zf6tbp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें