मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने आज लखनऊ में 25 जनपदों में 38 अग्निशमन केंद्रों के लोकार्पण/शिलान्यास किया और साथ ही इस अवसर पर 35 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। मीडिया की माने तो, इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य होगा, जहां तहसील स्तर पर फायर स्टेशन होंगे। हमने कानून व्यवस्था में व्यापक रिफॉर्म के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है साथ ही उनके आधुनिकीकरण के लिए समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम आगे बढ़ाए गए हैं। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में आज अग्निशमन विभाग प्रदेश की इमरजेंसी सेवाओं में एक बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है। हमने विभाग की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अब तक लगभग 1400 करोड़ रुपये दिये हैं।
उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में 38 अग्निशमन केंद्रों के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर 35 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
जनता को बेहतरीन आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए अग्निशमन विभाग युद्ध स्तर पर… pic.twitter.com/318NvYn13s
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 29, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें