उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में NCC प्रशिक्षण एकेडमी के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शामिल होने के बाद NCC ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, एनसीसी युवाओं को अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी ने इस खास मौके पर कहा कि, “अनुशासन के बगैर जीवन में कुछ नहीं हो सकता। आज दुनिया भारत के Hard Power और Soft Power को महसूस कर रही है।” सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “जीवन को अनेक क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस अकादमी का अपना महत्व है। उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। मुझे जानकर प्रसन्नता है कि, हमारी 56% से अधिक आबादी ऐसी है जो कामकाजी है। जो आबादी अपने परिश्रम से देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।” शिलान्यास समारोह में सीएम योगी ने कहा कि, “1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना पीएम मोदी का विजन है।”
गोरखपुर के लिए गर्व का क्षण!
जनपद के सिक्टौर में 10 एकड़ में निर्मित होने जा रहे अत्याधुनिक NCC प्रशिक्षण एकेडमी का आज शिलान्यास हुआ।
NCC युवाओं के जीवन का हिस्सा बन सके, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का यही विजन है। इसी दिशा में बढ़ते हुए हम लोगों ने इस एकेडमी की… pic.twitter.com/ldXzUmzFKr
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 9, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें