राजधानी के जगजीवन राम अकादमी में हो रही 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को समापन हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने कहा पब्लिक परसेप्शन तय करने में भी पुलिस बल का अहम रोल है। उन्होंने यह परसेप्शन बनाने में काफी चुनौतियों का सामना किया है। इसके लिये उन्हें दोहरी मानसिकता के साथ काम करना पड़ता है। सीएम योगी ने कहा कि अपराध की बदलती प्रकृति के अनुसार हम सभी को अपने आप को तैयार करना होगा। हम जब अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज को जनता के सामने शेयर करते हैं, तो बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से बहुत सारी चीजों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है।
मिली जानकारी के अनुसार, 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के लोगों ने बीते 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी समझा है। राज्य के लोगों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति और सुरक्षा के माहौल को देखते हुए ही दोबारा इस सरकार को चुना है। आज जनता के मन में सुरक्षा का विश्वास है। उन्होंने आगे कहा कि, राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था का ही रिजल्ट है कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जबकि 2017 से पहले प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था। इतना ही नहीं आगामी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 10 लाख से अधिक निवेश के प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से धरातल पर उतारने जा रहे हैं। इससे राज्य के 35 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी।
राजधानी लखनऊ में आयोजित पांच दिवसीय 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में आज सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों एवं अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही मीट की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इस… pic.twitter.com/E6dxe5u9UC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें