उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची जोधपुर, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह को दी श्रद्धांजलि

0
68

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को जोधपुर में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शोक सभा में पहुंचकर चित्रा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, महेंद्र सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इसके बाद दिया कुमारी सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गई। इससे पहले एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों और आमजन ने स्वागत किया।

आपको बता दें कि पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का अलवर के पास में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। हादसे में मानवेन्द्र सिंह व उनके पुत्र हमीरसिंह भी घायल हुए थे। हादसा हरियाणा बॉर्डर के पास दिल्ली-मुंबई हाईवे पर अलवर जिले के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ जब तेज रफ्तार कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here