उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बाईपास सर्जरी कराने वाले आयुष्मान हितग्राहियों का हाल चाल जाना

0
20

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डॉक्टरों को विश्व हृदय दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुपर हॉस्पिटल में विंध्य के हृदय रोगियों को बड़ी राहत दी है। यहां ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी, एन्जियोप्लास्टी तथा एन्जियोप्लाग्राफी का लाभ हजारों हृदय रोगी उठा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि उपचार की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में एक नई कैथलैब मशीन उपलब्ध हो जायेगी। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में दो दिन पूर्व तीन गरीब महिलाओं की आयुष्मान योजना अंतर्गत सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी करके उनकी जान बचाई है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सोनी, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी, डॉ. अविनाश शुक्ला सहित हृदय रोग विभाग के सभी डॉक्टरों एवं सभी पैरामेडिकल कर्मियों को बधाई दी।

अपने हृदय को जानें, उसका ख्याल रखें

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हृदय स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हृदय रोग दुनिया भर में मृत्यु का प्रमुख कारण है, लेकिन जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इसे रोका जा सकता है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन, और तंबाकू व शराब से परहेज के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिससे हृदय रोग के जोखिम को कम किया जा सके।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हृदय रोग वार्ड का भ्रमण किया और महिला रोगियों का हाल चाल जाना। उप मुख्यमंत्री से मिलकर रोगियों के चेहरे पर संतोष और आभार की मुस्कान तैर रही थी। उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को रोगियों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के संचालक डॉ. अरूण श्रीवास्तव, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल डॉ. राहुल मिश्रा तथा अन्य डॉक्टर एवं रोगियों के परिजन उपस्थित रहे।

News & Image Source: mpinfo.org

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi#Bollywood

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here