एकनाथ शिन्दे कैंप से उनके समर्थक में शिवसेना विधायकों की नई तस्वीर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना के और विधायकों के एकनाथ शिन्दे कैंप में पहुंचने की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना के 13 विधायकों को छोड, बाकी शिवसेना के सारे विधायक एकनाथ शिन्दे कैंप में पहुँचे हैं। इन विधायकों के गुवाहाटी पहुँचने की भी खबर सामने आई है। यहाँ तक कि एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एकनाथ शिन्दे के साथ उनके समर्थक विधायक मौजूद हैं।