महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर खतरे के बादल गहरे होते जा रहे हैं जिसके कारण शिवसेना में राजनैतिक बवंडर आ गया है क्योंकि एकनाथ शिन्दे अपने समर्थकों के साथ उनके नीतिगत सिद्वान्तों को लेकर अलग हो गए हैं और उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि, कांग्रेस और एनसीपी से शिवसेना दूर हो जाए, क्योंकि इससे महाराष्ट्र में पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। पार्टी का जनाधार कमजोर हो गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिन्दे अपने समर्थकों के साथ गुवाहाटी में हैं और आज दोपहर के बाद वे कभी भी अपने समर्थक विधायकों की सूची जारी कर सकते हैं। वहाँ के सूत्रों की जानकारी के अनुसार, शिन्दे के समर्थन में शिवसेना और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर लगभग 40 से ज्यादा विधायक हैं। उनके साथ कई शिवसेना के सांसदों के भी समर्थन की खबर है। शिन्दे समर्थकों की कुछ तस्वीर गुवाहाटी से।