अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। ‘खेल खेल में’ उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आई थीं, लेकिन रिलीज तारीख तय नहीं हुई थी। अब फिल्म की रिलीज को लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है। मीडिया की माने तो, अक्षय इस फिल्म में तापसी पन्नू और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी ‘खेल खेल में’।
जानकारी के अनुसार, अक्षय की साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं और 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। उनकी कई फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिसकी शुरुआत ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से हो गई है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म फेल हो गई है। अब अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ भी इसी साल पर्दे पर आएगी। यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसका पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
AKSHAY WILL HAVE 4 MORE FILMS IN 2024… The *second half of 2024* will witness as many as four #AkshayKumar starrers releasing in quick succession…
⭐️ 12 July: #Sarfira
⭐️ 6 Sept: #KhelKhelMein
⭐️ 2 Oct: #SkyForce
⭐️ #Christmas: #Welcome3 [#WelcomeToTheJungle]Additionally,… pic.twitter.com/0HiLBdO687
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें