इन दिनों सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ लगी हुई है, जो दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रही है। लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म 43.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। इससे पहले अजय फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। मीडिया की माने तो, अब अजय फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में दिखाई देंगे। अब इस फिल्म को नई रिलीज तारीख मिल गई है।
जानकारी के अनुसार, ‘औरों में कहां दम था’ पहले 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म अब 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। ‘औरों में कहां दम था’ में अजय की जोड़ी तब्बू के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं और यह अजय और उनकी साथ में पहली फिल्म है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें