अजय देवगन आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। दर्शक अजय की आगामी फिल्म ‘मैदान’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किया गया था। मीडिया की माने तो, अब अजय ने ‘मैदान’ का दूसरा गाना ‘टीम इंडिया हैं हम’ जारी कर दिया है, जो उन सभी एथलीटों के लिए एक गान के रूप में काम करता है जो भारत को गौरव दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं। सॉन्ग ‘टीम इंडिया हैं हम’ को एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध किया गया है, संगीत उस्ताद एआर रहमान और नकुल अभ्यंकर ने गाया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर, स्लो चीता और दविंदर सिंह के हैं।
जानकारी के अनुसार, अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, सोच एक, समझ एक, दिल एक और दिमाग एक लेके #मैदान में आ गई है टीम इंडिया! #TeamIndiaHainHum-गाना अभी जारी। बता दें कि, ‘मैदान’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है तो वहीं बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अमन राय और अतुल शाही ने लिखी है। ‘मैदान’ की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है।
Soch ek, samajh ek, dil ek aur dimag ek leke #Maidaan mein aa gayi hai team India! 🇮🇳#TeamIndiaHainHum – SONG OUT NOW#PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor @ZeeStudios_ @iAmitRSharma @arrahman @manojmuntashir @NakulAbhyankar #ChaitnyaSharma #DavinderGill @BayViewProjOffl… pic.twitter.com/gZV88lCzi4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें