अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की घोषणा पहली बार 2019 में की गई थी। पहले पोस्टर में अजय को नीली शर्ट-काली पैंट में हाथ में ऑफिस बैग के साथ दिखाया गया था, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी। अजय की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म आज यानि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शुरुआत 1952 के एक मैच से होती है जहां भारत 1-12 से मैच हार जाता है। जिसके बाद भारतीय फुटबॉल महासंघ (पश्चिम बंगाल में स्थापित) के एक चैंबर ने हार के लिए तत्कालीन मुख्य कोच एस.ए. रहीम से पूछताछ की। फिल्म की शुरूआत से ही आप अजय देवगन को एक आदर्श फुटबॉल कोच के रुप में प्रतिनिधित्व करते हुए देखते हैं और अपने खिलाड़ियों को खेल के प्रति उनके प्यार का एहसास कराते हैं। उनकी हिम्मत और जज्बे पर बनी फिल्म ‘मैदान’ काफी धमाकेदार है। वहीं फिल्म में फुटबॉल के साथ-साथ पॉलिटिक्स, रोमांच और इमोशन्स भी हैं। फिल्म में प्रियामणि अजय देवगन की वाइफ के किरदार में काफी बेहतरीन दिखती हैं। वहीं गजराज राव की एक्टिंग भी इस फिल्म में ऐसी है कि आप उनके इस किरदार से नफरत और अभिनेता से प्यार करने लगेंगे।
बता दें कि, ‘मैदान’ की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है।बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अमन राय और अतुल शाही ने लिखी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे