भूमि पेडनेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 को हुआ था। बर्थडे स्पेशल में हम आपको भूमि की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि जब महज 18 साल की थीं, उस वक्त उनके पिता सतीश पेडनेकर का निधन हो गया था, जो महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री भी रह चुके थे। दरअसल, सतीश पेडनेकर का निधन ओरल कैंसर की वजह से हुआ था, जिसके बाद भूमि की मां ने गुटखा और पान मसाला बैन करने को लेकर मुहिम भी छेड़ी थी। पिता के निधन के बाद भूमि के परिवार को काफी संघर्ष करना पड़ा।
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज यानी 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपनी जबर्दस्त एक्टिंग के दम पर अभिनेत्री ने बी-टाउन में खुद को स्थापित कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि ने छह साल तक यशराज फिल्म्स में सहायक कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से बतौर अदाकारा इंटस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने एक अधिक वजन वाली दुल्हन का किरदार निभाया था। अपनी दमदार एक्टिंग से भूमि लोगों के दिलों पर छा गई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



