एक अद्भुत कथा: भक्ति की सरलता

0
37

एक साधु थे उनका न कोई आश्रम न धर्मशाला न कोई ठिकाना, जहाँ रात होती वहीं ठहर जाते और भिक्षा से जो मिलता भगवान का भोग लगाते। वृन्दावन की दो गोपियाँ जिन्होंने कभी भगवान के दर्शन नहीं किये न कभी मन्दिर गयी। वे प्रातः दधि-मक्खन गागर में भरकर ले जाती बेचती और अपनी गृहस्थी में मगन रहती। दोनो गोपियों ने यह सुन रखा था कि साधु-सन्तों के पास झोली में भगवान रहते हैं। एक दिन दोनों अपना दधि बेचकर यमुना के निकट आयी, वहाँ देखा कि एक साधु अपनी झोली रखकर संध्या वन्दन हेतु स्नान करने गये हैं और झोली एक वृक्ष के नीचे रखी है। कौतूहल वश झोली में भगवान हैं, भगवान कैसे हैं ? इस दृष्टि से दोनों ने चुपके से झोली उठाई और सारा सामान बिखेर दिया, पर भगवान नहीं मिले, इसी बीच उनकी नजर एक डिब्बे पर पडी। डिब्बा खोला तो देखा कि लड्डू गोपाल डिब्बे मे बन्द हैं।
एक सखी बोलो–यही भगवान हैं।
दूसरी बोली– कितने निर्दयी हैं ये सन्यासी, भगवान को बन्द करके रखा है।
पहली सखी– देखो बेचारे भगवान के हाथ-पैर सब टेढे हो गये हैं।
दूसरी– बेचारे बन्द जो रहते हैं। हाथ पैर हिलाने की जगह भी नही है।
अब दोनों ने लड्डू गोपाल को उठाया बोली भगवान जी अब परेशान न हो, अपने हाथ पैर सीधे कर लो और हम दही खिलाते हैं खा लो तुम भूखे भी होगे। दोनों ने भगवान की मूर्ति को सीधा करना शुरू किया। भगवन को भी उनकी सरलता पर आनन्द आ रहा था, वह भी मुसुकरा रहे थे। जब वे थक गयी और हारी नहीं तो भगवान को हारना पडा। लड्डू गोपाल की मूर्ति सीधी हो गई। भगवान सीधे खडे गये। दोनों ने भगवान को नहलाया और दही खिलाया। फिर बोली–’अब लेटो आराम करो।’ वह सीधी मूर्ति डिब्बे में नहीं जा रही थी। तब तक वह महात्मा जी वहाँ आ गये, दोनों डरकर भागी। महात्मा जी ने सोचा कि कुछ लेकर भागी हैं वह उनके पीछे दौडे लेकिन उन तक पहुँच नहीं पाये। लौटकर झोली देखी तो हतप्रभ रह गये। भगवान लड्डू गोपाल खडे हंस रहे थे। महात्मा सारी बात समझ गये। वह भगवान के चरणों मे गिर कर रोने लगे।वह खोजते हुए उन गोपियों के घर गये और उनके भी चरण पकडकर रोने लगे। महात्मा बोले- धन्य हो तुम दोनों.. आज तुम्हारे कारण भगवान के दर्शन हो गये।जीवन भर संग लिऐ इन्हें घूमता रहा पर सरल नहीं बन पाया।
कथा भाव– नवधा भक्ति मे सरल भक्ति महत्वपूर्ण है। भगवान भाव और सरलता पर रीझते हैं। हम जीवन मे सरलता नहीं ला पाते यही हमारी बिडंबना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here