एक अप्रैल से देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर सुधार कार्य होगा, शारजाह सहित 12 उड़ानों का बदलेगा समय

0
11

इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदाैर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर रात्रि में छह घंटे उड़ानों का संचालन बंद कर रनवे सुधार का कार्य किया जा रहा है। 30 मार्च से लागू होने वाले समर सीजन में इस समय को दो घंटे बढ़ाकर आठ घंटे किया जा रहा है। ऐसे में एयरपोर्ट से संचालित शारजाह, पुणे, जयपुर, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की करीब एक दर्जन उड़ानों का समय बदलेगा। वहीं जयपुर, लखनऊ और बेंगलुरु से रात्रि में आने वाली उड़ानें बंद होगी।

एक अप्रैल से रात्रि 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक सुधार कार्य होगा। ऐसे में 30 मार्च से लागू होने वाले समर सीजन में विमान कपंनियों ने अपने शेड्यूल में परिवर्तन किया है। रात्रि में डेढ़ घंटे में संचालित सात उड़ानें और सुबह संचालित पांच उड़ानों का समय बदलेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि रनवे विस्तर का कार्य नियमित प्रक्रिया है। पुरानी डामर को निकालकर नई डामर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में कई उड़ानों का समय बदलेगा। कई परिवर्तन नंबर के साथ बदले समय पर संचालित होगी।

एक साल में पूर्ण होगा कार्य
इंदौर एयरपोर्ट रनवे सुधार का कार्य नियमित प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। 15 फरवरी से इंदौर एयरपोर्ट के 2750 मीटर लंबे रनवे पर बिछी डामर की परत को हटाकर नई परत बिछाने का काम शुरू किया गया है। यह कार्य एक साल तक चलेगा और चार से पांच इंच मोटी डामर बिछाने के बाद साइड में साइनेज और लाइट्स लगाए जाएंगे। 25 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य पूर्ण होगा।

ये उड़ानें होगी प्रभावित
सुबह 6 से 6.10 बजे के बीच की उड़ान
इंदौर-लखनऊ उड़ान सुबह 6 बजे
इंदौर-बेंगलुरु सुबह 6.10 बजे
इंदौर-जयपुर सुबह 6.20 बजे
पुणे-इंदौर सुबह 6.10 बजे

रात्रि में 10.30 से 12 बजे के बीच की उड़ान
इंदौर-मुंबई रात्रि 10.55 बजे
इंदौर-दिल्ली रात्रि 11.10 बजे
इंदौर-पुणे रात्रि 11.50 बजे
इंदौर-शारजाह रात्रि 11.55 बजे
शारजाह-इंदौर रात्रि 10.30 बजे
दिल्ली-इंदौर रात्रि 10.35 बजे
मुंबई-इंदौर रात्रि 11 बजे

ये उड़ानें होंगी बंद
जयपुर-इंदौर रात्रि 10.40 बजे
लखनऊ-इंदौर रात्रि 11.15 बजे
बेंगलुरु-इंदौर रात्रि 11.20 बजे

यह हो जाएगा शारजाह उड़ान का समय
शारजाह-इंदौर- आइएक्स-256 उड़ान यूएई के समय अनुसार शाम 4.25 बजे शारजाह से रवाना होकर रात्रि 9.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर-शारजाह- आइएक्स 255 उड़ान इंदौर से रात्रि 10.10 बजे रवाना होकर यूएई के समय अनुसार रात्रि 12.05 बजे शारजाह पहुंचेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here