बीते साल अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने आईफोन 14 मॉडल के लिए इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर पेश किया था। पहले भी ऐसी कई खबरें आमने आई हैं, जिसमें iPhone 14 के एसओएस फीचर की वजह से लोगों की जान बची है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर इस फीचर की मदद से कनाडा में लापता हुई 2 महिलाओं को ढूंढ निकाला गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, Apple iPhone से जुडी पहले भी ऐसी कई खबरें आमने आई हैं, जिसमें Apple वॉच की वजह से कई लोगों को बीमारी का पता लगा है या जान बची है। पिछले साल कंपनी ने iPhone 14 Series सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी SOS पेश किया था। Apple का यह फीचर भी लोगों की जान बचाने में पीछे नहीं रहा। मीडिया की माने तो, 2 औरतें ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के रोबसन वैली रीजन के जंगलों में फंस गई थी। दोनों औरतें जंगल में खो गई थी और iPhone 14 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर ने अंत में उनकी जान बचाई। दोनों औरतें गूगल मैप्स की वजह से जंगल में खो गई थी। मैप्स ने उन्हें मुख्य रोड पर एक्सीडेंट की वजह से किसी और रोड पर डायरेक्ट कर दिया था। 20km ड्राइव करने के बाद वो स्नो की एक दीवार पर आकर रुकी और वहीं फंस गई। वहां कोई सेल्युलर कनेक्टिविटी नहीं थी लेकिन दोनों में से एक के पास iPhone 14 था। उससे उन्होंने Apple कॉल सेंटर में इमरजेंसी सिग्नल भेजा। उस कॉल सेंटर ने कनाडा में नॉर्दर्न 911 को कांटेक्ट किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें