एजबेस्टन : ऋषभ पंत के बाद रविंद्र जडेजा ने आज एक नई पारी खेलते हुए अपने बल्ले और अपनी बैटिंग की कुशलता का जबरदस्त जलवा दिखाया है। जडेजा ने इंग्लैंड में शतक जड़कर आज इतिहास रच दिया है। रविन्द्र जडेजा ने आज अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 194 गेंदों पर 13 चौक लगाते हुए 104 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया है। टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने अपने धमाल से विरोधियों को पस्त कर दिया, अब दूसरे दिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया है।
एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिया है। पहले दिन के खेल के अंत तक 83 रनों पर नाबाद खेल रहे जडेजा ने दूसरे दिन की शुरुआत के आधे घंटे के भीतर सैंकड़ा पार कर लिया है। ये रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है।