टीम इंडिया अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब से दो जीत दूर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां आज उसका सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों टीमों की नजर एडिलेड में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर खिताब के करीब पहुंचने की होगी। दोनों ही टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और सुपर 12 राउंड में सिर्फ एक ही मैच हारीं। भारत ने हालांकि ग्रुप 2 से टॉप किया जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 से दूसरे नंबर पर रही। मीडिया के अनुसार, इस नॉकआउट मुकाबले पर एक बार फिर से मौसम की मार पड़ सकती है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, आज भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। एडिलेड के मौसम को देखते हुए बारिश का खतरा इस मैच पर मंडरा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में एन्ट्री कर जायेगी। जहां विजयी टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें