एनडीए सरकार ने युवाओं को अपने सपने साकार करने में सक्षम बनाया है : पीएम नरेंद्र मोदी

0
222

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं को अपने सपने साकार करने और अपनी क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम बनाया है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत की युवा शक्ति, उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्‍होंने कहा कि देश का युवा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा हैं और राष्‍ट्र की प्रगति में योगदान दे रहा है। श्री मोदी ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं के विकास के लिए किए गए सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि उद्यमिता से लेकर खेलों तक, सभी  क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों के युवाओं का परचम दिख रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की युवा शक्ति नए भारत के लिए एक मजबूत स्तंभ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं को सशक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्री मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए आवश्‍यक हर  पहल की गई है इनमें नई शिक्षा नीति, आईआईटी तथा आईआईएम का विस्तार, नए स्टार्टअप तथा यूनिकॉर्न और खेलो इंडिया केंद्र शामिल हैं।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here