मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय कैडेट कोर का माउंट एवरेस्ट अभियान दल 18 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सफल अभियान के बाद लौट आया है। कल नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय में दल के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दल में गये कैडेट्स की औसत आयु 19 वर्ष थी। इन्होंने खराब मौसम और कठिन चढ़ाई के बावजूद अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीसी कैडेट कृतिका शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान उनका दल कठोर प्रशिक्षण से गुजरा और यह शानदार सफलता हासिल की। एनसीसी कैडेट मोहित कंथिया ने कहा कि माउंट एवरेस्ट शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अभिलाषा ने उनके संकल्प को बल दिया। इस अभियान दल को तीन अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें