एपल ने रिलीज किया लेटेस्ट डेवलपर बीटा अपडेट

0
132
एपल ने रिलीज किया लेटेस्ट डेवलपर बीटा अपडेट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एपल ने iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 का पहला डेवलपर बीटा अपडेट रिलीज कर दिया है। डेवलपर्स के लिए कंपनी ने एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के शुरुआती वर्जन को पेश कर दिया है। इसी के साथ यह पहली बार है जब डेवलपर्स अपने डिवाइस पर एपल के जनरेटिव एआई की एंट्री को टेस्ट कर पाएंगे। नए बीटा जो कि iOS 18, iPadOS 18, और macOS Sequoia 15 बीटा के साथ रन करते हैं, कुछ ही स्पेसिफिक डिवाइस के लिए मौजूद हैं। एलिजिबल हार्डवेयर में iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल, M1 चिप्स और नए चिप वाले iPads और Apple Silicon Macs शामिल हैं। एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स के साथ टेक्स्ट इम्प्रूवमेंट के लिए राइटिंग टूल्स, सिरी को पहले से बेहतर खूबियां, स्मार्ट ईमेल और मैसेज फंग्शन, एडवांस फोटो सर्च जैसी सुविधाएं लाई गई हैं। बता दें, इस बीटा में इमेज प्लेग्राउंड, जेनमोजी, चैटजीपीटी इंटीग्रेशन और सिरी की कुछ एडवांस कैपेबिलिटी शामिल नहीं हैं। एपल रेगुल अपडेट के साथ एपल इंटेलिजेंस के एडिशनल फीचर्स को रिलीज करने की योजना बना रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एपल इंटेलिजेंस के साथ आने वाले इन नए फीचर्स को लेकर यूजर्स में खासा उत्साह बना हुआ है। हालांकि, यहां समझने की जरूरत होगी कि एपल इंटेलिजेंस अभी बीटा स्टेज पर ही मौजूद रहेगा। कंपनी ने अभी तक iOS 18.1, iPadOS 18.1, और macOS Sequoia 15.1 के पब्लिक बीटा को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दिलचस्प बात यह है कि एपल ने कहा है कि EU में डिवाइस को Apple इंटेलिजेंस नहीं मिल सकता है क्योंकि डिजिटल मार्केट्स एक्ट की इंटरऑपरेबिलिटी आवश्यकताओं के साथ कुछ परेशानी आ सकती है। हालांकि, कंपनी यूरोपीय यूनियन के साथ मिलकर समाधान खोजने की कोशिश कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here