मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने भारत के कृषि-खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अपनी नई पहल “भारती” की शुरुआत की है। नई दिल्ली में इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की। बैठक में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ेयौदी भी शामिल हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, “भारती” को 100 कृषि-खाद्य स्टार्टअप्स को सहयोग देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और वर्ष 2030 तक निर्यात को 50 अरब डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। “भारती” (बीएचएआरएटीआई) का अर्थ है भारत का कृषि प्रौद्योगिकी, लचीलापन, उन्नति और निर्यात सक्षमता हेतु इनक्यूबेशन केंद्र। सरकार के आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप, एपीडा का उद्देश्य निर्यात में तेजी लाना, नवाचार को बढ़ावा देना और वैश्विक कृषि-खाद्य व्यापार में भारत की स्थिति को मजबूत करना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें