मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ भारत की कोशिशों की सराहना की है। एफएटीएफ ने 2023-24 के दौरान भारत का मूल्यांकन किया था, जिसकी रिपोर्ट को जून 26-28 को सिंगापुर में हुई बैठक में अपनाया गया है। इस रिपोर्ट में भारत को रेग्युलर फॉलोअप कैटेगरी में रखा गया है, जो जी20 देशों में सिर्फ चार अन्य देशों को ही प्राप्त है। यह भारत के लिए मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है। आतंकी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बेहतर काम करने के लिए वैश्विक संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) ने भारत को रेगुलर फॉलोअप (नियमित अनुवर्ती) श्रेणी में शामिल किया है। इस सूची में शामिल होने वाला भारत 5वां देश है। भारत के अलावा जी-20 समूह के 4 अन्य देश इस श्रेणी में हैं। एफएटीएफ की सिफारिशों और दिशानिर्देश को दुनिया के 200 देश मानते हैं। इस लिहाज से भारत भी अब इस मामले में दुनिया को सलाह और गाइडलाइन दे सकता है। सिंगापुर में 26 से 28 जून तक हुए एफएटीएफ के वार्षिक अधिवेशन में मनी लॉन्ड्रिंग व टेरर फंडिंग पर पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गई है, जिसे जल्द ही एफएटीएफ की तरफ से प्रकाशित किया जाएगा। भारत के प्रयासों को खासतौर पर सराहा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें