एमएलसी 2025: एमआई न्यूयॉर्क ने जीता खिताब, फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया

0
39
एमएलसी 2025: एमआई न्यूयॉर्क ने जीता खिताब, फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया
Image Source : @MLCricket

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 5 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। इस तरह एमएसली का खिताब एमआई न्यूयॉर्क ने 5 रन के करीबी अंतर से जीत लिया। दरअसल, एमएलसी 2025 फाइनल मैच एमआई न्यूयॉर्क ने जीत लिया है। एमआई यूयॉर्क ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साल 2023 में एमआई न्यूयॉर्क ने एमएलसी का पहला सीजन का खिताब जीता था। 2024 में वॉशिंगटन फ्रीडन की टीम चैंपियन बनी थी और अब डिफेंडिंग चैंपियन से एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने ताज ले लिया। डल्लास में खेले गए फाइनल मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। टीम की तरफ से विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कोई बैटर ज्यादा रन नहीं बना सका।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 5 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर में रुशिल उगरकर ने 12 रनों का बचाव करते हुए एमआई न्यूयॉर्क को चैंपियन बना दिया। रुशिल उगरकर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने भी 32 रन देकर 2 विकेट लिए। एमआई यूयॉर्क की टीम के लिए एमएलसी 2025 की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही थी, लेकिन कहते है ना कि अगर आपने कुछ पाने की ठान ली तो फिर कितनी भी मुश्किलें आए एक दिन कामयाबी मिलती हैं। ऐसा ही नए कप्तान निकोलस पूरन की टीम ने किया। हिम्मत रखते हुए पूरन की टीम एमएलसी के मैच खेलती रही। जहां शुरुआती 7 में 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीते और एलिमिनेटर मैच भी अपने नाम किया। फिर चैलेंजर मैच जीतने के बाद उन्होंने फाइनल में एंट्री की और अब फाइनल मैच में प्वाइंट्स टेबल की टॉप की टीम वॉशिंगटन फ्रीडम को एमआई न्यूयॉर्क ने मात दी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here