एमपी में 15 IAS अधिकारियों के हुए तबादले- IAS भरत यादव को बनाया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव

0
52

मध्यप्रदेश में आये दिन अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं, इसी बीच खबर आई है कि, मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। मिली जानकारी के अनुसार, 2008 बैच के आईएएस अधिकारी भरत यादव अब मुख्यमंत्री के सचिव होंगे। अब उनके पास नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। यादव के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में चार अन्य अधिकारी भी पदस्थ किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी अब सामान्य प्रशासन विभाग संभालेंगे। अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को महानिदेशक प्रशासन अकादमी बनाया गया है।

बता दें कि, जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। वे मुख्य सचिव कार्यालय में समन्वय का कार्य भी देखेंगे। एमपी इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। गृह विभाग के सचिव रवींद्र सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आयुक्त सह संचालक बनाया गया है।

तरुण पिथोड़े को मिली चिकित्सा विभाग में जिम्मेदारी:

आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव को मुख्यमंत्री सचिव का पदस्थ किया गया है। राज्य सडक़ विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री का अपर सचिव तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक तरुण कुमार पिथोड़े को चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है।

अग्रवाल को सौंपी गयी आबकारी आयुक्त पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी :

मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल को आबकारी आयुक्त पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राजस्व विभाग के अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला को एम पी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है।

राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक गौतम को स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश का परियोजना संचालक और स्वास्थ्य सेवाएं संचालक अदिति गर्ग को मुख्यमंत्री के उप सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अंशुल गुप्ता को मुख्यमंत्री का उपसचिव बनाया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here