अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के विभिन्न विभागों के लगभग 30 विशेषज्ञ डॉक्टर आज पांच दिन के दौरे पर लेह पहुंचे। वे विशेष चिकित्सा शिविर में भाग लेंगे। लेह आगमन पर डॉक्टरों का के.बी.आर. हवाई अड्डे पर भव्य और पारम्परिक स्वागत किया गया। लेह जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर नूरजिन आंगमो और अशोक मिशन के महासचिव ताषी मोतुक ने पारम्परिक लद्दाखी खटके देकर डॉक्टरों का स्वागत किया। यह सुपर स्पेशलिटी मेगा चिकित्सा शिविर अशोक मिशन एस.एन.एम. अस्पताल के सहयोग से आयोजित कर रहा है। एस.एन.एम. अस्पताल में यह शिविर 25 से शुरू होगा और 29 अप्रैल तक चलेगा।
courtesy newsonair