एयर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस A350-900 विमान पहुंचा दिल्‍ली

0
119

एअर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस A350-900 विमान आज यानी 23 दिसंबर को भारत आ गया है। विमान ने फ्रांस के टूलूज से 01:30AM CET (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) उड़ान भरी और लगभग दोपहर 1:47 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। 4 महीने पहले 10 अगस्त को एयरलाइंस ने नया लोगो अनवील किया था। इसके बाद 1 महीने पहले 17 नवंबर को नए लोगो और नए लिवरी के साथ एयरबस A350 ने सिंगापुर से टूलूज के लिए पहली उड़ान भरी थी। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा था, ‘भारत के मोस्ट अवेटेड एयरक्राफ्ट के आगमन की ओर एक और कदम’।

जानकारी के अनुसार, विमान शनिवार को फ्रांस के टूलूज में एयरबस सुविधा से नई दिल्ली पहुंचा। डिलीवरी उड़ान, एक विशेष कॉल साइन AI350 का उपयोग करके संचालित की गई है। एयर इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। भारतीय विमानन के पुनर्जागरण को प्रेरित करते हुए, एक दशक से भी अधिक समय में भारत में पहले नए वाइड-बॉडी बेड़े प्रकार को शामिल किया गया और इस प्रकार A350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here