अमेरिका में तीन भारतवंशियों की मौत की खबर सामने आई है। बताया गया है कि एरिजोना राज्य में सोमवार को तीनों लोग कोकोनीनो काउंटी में वुड्स कैन्यन लेक के पास मौजूद थे। इनमें दो पुरुष और एक महिला थीं। दोपहर करीब 3.35 बजे यह तीनों लोग बर्फ से जमी झील में गिर गए और डूबने लगे। राहत-बचाव कर्मियों ने इन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।
मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका और कनाडा में इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है। कई राज्यों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे है। आलम यह है कि कुछ जगह पर बॉम्ब साइक्लोन की स्थिति पैदा हो गई है, जिसकी वजह से राज्यों में बर्फीली हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो पुलिस के मुताबिक, बचावकर्मियों ने लंबी खोज के बाद तीनों ही लोगों को मंगलवार दोपहर को निकाल लिया। इनमें से दो- नारायण मुद्दाना (49) और गोकुल मेदिसेटी (47) की मौत हो चुकी थी। वहीं, एक महिला हरिता मुद्दाना को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। राहत-बचाव कर्मियों ने उसकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन भयानक ठंड से मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई।
Image Source: punjabkesari
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Arizona #America
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें