मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मलेशिया और इंडोनेशिया ने अरबपति एलन मस्क की कंपनी एक्सएआइ द्वारा विकसित एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों देश ऐसा कदम उठाने वाले दुनिया के पहले देश बन गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस टूल का दुरुपयोग अश्लील और बगैर सहमति के डीपफेक फोटो तैयार करने में किया जा रहा था। मलेशिया और इंडोनेशिया के इस कदम से जनरेटिव एआई टूल को लेकर वैश्विक चिंता की झलक मिलती है, क्योंकि ऐसे टूल वास्तविक जैसे दिखने वाले चित्र, आवाज और लिखित संदेश तैयार कर सकते हैं। जबकि मौजूदा सुरक्षा उपाय उनके दुरुपयोग को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मस्क के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये ग्रोक तक पहुंच हो सकता है। इस टूल के दुरुपयोग से बच्चों समेत महिलाओं की अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक तस्वीरें एवं वीडियो बनाए और साझा किए जा रहे हैं। इसे लेकर ग्रोक की आलोचना की जा रही है। इन दोनों दक्षिण एशियाई देशों के नियामकों ने कहा कि मौजूदा कानून महिलाओं और बच्चों से जुड़ी इस तरह की अश्लील सामग्री को रोकने में विफल हैं। इंडोनेशिया की सरकार ने शनिवार को ग्रोक तक पहुंच को ब्लॉक किया। इसके बाद रविवार को मलेशिया ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



